नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरी बार साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकतों, कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और मुद्रा बाजार में रुपये पर बने दबाव की वजह से पूरे लगभग पूरे सप्ताह बाजार में नेगेटिव सेंटीमेंट्स हावी रहे। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 795.58 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 76,619.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 228.30 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,203.20 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।
बाजार में आई गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब सवा लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद घट कर 428.40 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। इसके पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 429.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को सोमवार से शुक्रवार के कारोबार से करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, माइक्रोटेक डेवलपर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वरुण बेवरेजेज, यूनाइटेड स्पिरिट्स और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 5 से 10 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर, आईडीबीआई बैंक और इंडस टावर्स के शेयरों में 10 से लेकर 21 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई।
इसी तरह बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के बाद साप्ताहिक आधार पर ओवरऑल एक प्रतिशत की गिरावट आ गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से ऑरेकल, फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, लिंडे इंडिया, अडाणी विल्मर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, भारती हेक्साकॉम और कोफोर्जे के शेयर साप्ताहिक आधार पर 6 से 20 प्रतिशत तक लुढ़क गए। दूसरी ओर, टॉरेंट पावर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बायोकॉन, पंजाब एंड सिंद बैंक और रेल विकास निगम के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 8 से 11 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह साप्ताहिक आधार पर 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज, आईटीआई, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, जय कॉर्प, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, स्पंदन स्पूर्ति फाइनेंशियल, केफीन टेक्नोलॉजीज, किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ऑर्किड फार्मा, जस्ट डायल, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया, जेन टेक्नोलॉजी और वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट आ गई। दूसरी ओर, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन, बनारस होटल्स, नवकार कॉरपोरेशन, आशापुरा माइनकेम, इरकॉन इंटरनेशनल, सियाराम सिल्क मिल्स, फिनोटेक्स केमिकल, एनबीसीसी (इंडिया), सत इंडस्ट्रीज और मैजेलैनिक क्लाउड्स के शेयरों में 12 से लेकर 29 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टरल परफॉर्मेंस की बात करें तो निफ्टी का आईटी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर करीब 6 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.5 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा निफ्टी के हेल्थ केयर, मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक