Haryana

जींद : विधायक देवेंद्र अत्री बने मरीज के लिए मसीहा

नचार खेड़ा का जगदीप जिसकी आंख की पुतली का आप्रेशन रोहतक पीजीआई में हुआ।

जींद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव नचार खेड़ा के जगदीप की एक आंख की पुतली खराब होने से आंख से दिखाई नहीं दे रहा था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट नेत्र चिकित्सकों के पास जाने के बाद भी आंख उपचार नहीं हो पा रहा था। जगदीप आंख ठीक होने की आस तोड़ चुका था। जगदीप के पिता धर्मपाल ने कुछ दिन पहले उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को इसको लेकर अवगत करवाते हुए आंख का आप्रेशन करवाने की मांग की।

विधायक जगदीप की आंख के लिए उजाला बन कर आए। विधायक द्वारा रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों से सम्पर्क कर आंख का आप्रेशन करवाया। जगदीप की आंख का आप्रेशन होने के बाद उसके पिता धर्मपाल ने विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को चिट्ठी लिख कर आभार प्रकट किया। धर्मपाल ने बताया कि उसके बेटे की एक आंख की पुतली खराब थी। इसको लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर भी आंख का उपचार नहीं हो रहा था।

ऐसे में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री जो जरूरतमंदों की मदद निरंतर करते आ रहे है उनसे फोन करके जगदीप की मदद कर आप्रेशन करवाने के लिए कहा तो विधायक ने तुरंत प्रभाव से रोहतक पीजीआई में सम्पर्क किया। आंख की पुतली का आप्रेशन सही तरीके से होने के बाद अब आंख से दिखना शुरू हुआ है। विधायक को चिट्ठी लिखकर बेटे की आंख का आप्रेशन करवाने पर आभार प्रकट किया। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है। नचार खेड़ा गांव के धर्मपाल ने फोन करके बेटे के आप्रेशन करवाने के लिए कहा तो तुरंत रोहतक पीजीआई में सम्पर्क किया। यहां पर उसका आप्रेशन हो चुका है। पत्र लिख कर आभार प्रकट किया है। उचाना हलके के लोगों की सेवा करना उसका दायित्व है जिसे वो निभाते रहेेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top