Madhya Pradesh

अनूपपुर: चोरी गए 3 लाख के जेवरात बरामद सहित, सोनार दंपती समेत 3 गिरफ्तार

बरामद चोरी के समान

अनूपपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस अनंगर्त नगर में रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए सोने और चांदी के करीब 03 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 11 अगस्त का है, जब पीडित परिवार के साथ मैहर दर्शन गए थे।

पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए गताया कि मुख्य आरोपी 21 वर्षीय सोनू सिंह ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के माल को खरीदने में शामिल सोनार 48 वर्षीय राजेश सोनी और 45 वर्ष पत्नी सुधा सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए जेवरात में पायल, पाजेब, करधन, हाथ की मेहंदी, बच्चों के चूड़े, गले की चेन, ब्रेसलेट, कंगन और सोने के कान के टॉप्स शामिल हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने धारा 331(4) और 305(A) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top