RAJASTHAN

वैन आगे चल रहे ट्रोले से टकराई, एक की मौत-दाे घायल

फाइल

पाली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गुड़ा एंदला थाने के गुंदोज गांव के निकट ड्राइवर को बीच रास्ते नींद की झपकी आ गई। ऐसे में वैन आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई और दो जने घायल हो गए। मृतक की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया। जिनकी मौत हुई वह कैंसर का इलाज करवाने जा रहा था।

हादसे में हादसे में गुजरात के मेहसाणा उमानगर नंदासन निवासी 70 साल के अमृत भाई पुत्र गोपाल दास की मौत हो गई। वहीं, नंदासन निवासी 30 साल का संदीप और ड्राइवर नरेश घायल हो गए। मृतक अमृत भाई कैंसर से पीड़ित है और वह इलाज के लिए ब्यावर के पास स्थित देवमाली गांव जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते हादसा हो गया, जिसमें वृद्ध की मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top