Assam

समुत्कर्ष महाशिविर का शुभारम्भ करेंगे राज्यपाल, तैयारियाें काे दिया गया अंतिम रूप

गुवाहाटीः राज्यपाल को आमंत्रण पत्र देते समुत्कर्ष महाशिविर आयोजन समिति के पदाधिकारी।

गुवाहाटी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर से 29 से 31 जनवरी तक गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले समुत्कर्ष महाशिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस शिविर के तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए रविवार काे एक बैठक हुई।

सरुसजाई स्टेडियम में हुई इस अहम बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कलिता, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रायचौधुरी और क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी ने महाशिविर के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ समीक्षा की। शिविर में आने वालों के लिए आवास, प्रदर्शनी स्थल और भोजनालय सहित सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

समुत्कर्ष महाशिविर का शुभारम्भ असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, महाशिविर के अध्यक्ष राणा प्रताप कलिता, शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष कुलेंद्र कुमार भगवती ने राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट की और महाशिविर की जानकारी प्रदान की। तीन दिवसीय इस महाशिविर में 5,000 से अधिक विद्यार्थी गोष्ठियों, व्यायाम योग, आसन, सूर्य नमस्कार और घोष वादन जैसे आयोजनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। व्यक्तित्व विकास, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी आचरण और संस्कृति संरक्षण जैसे विषयों के बारे महाशिविर में जानकारी प्रदान की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top