महाकुंभ नगर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में रविवार को रेलवे पुल के नीचे बने एक शिविर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से कई टेंट जल गए हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन के दस्ते की कई दर्जन गाड़ियां लगी हुई हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान जारी हुआ है। शिविर के आसपास के लोगों कहना है कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में पुल नम्बर 13 के पास पहले एक टेंट में आग लग गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग फैल गई। अग्नि शमन दस्ते के वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की काेशिश कर रहे हैं। बचाव राहत दल भी काम कर रहा है। विस्तृत खबर का इंतजार है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल