Chhattisgarh

तबीयत खराब होने से कार सवार युवक की माैत 

कार सवार युवक की हुई माैत

जगदलपुर , 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अपनी कार से रायपुर से जगदलपुर की तरफ आ रहे एक युवक की अचानक तबियत खराब हाे गई, इस दाैरान उसकी कार के अंदर ही मौत हाे गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह करीब 5:30 बजे 27 वर्षीय हिमांशु झा अपनी कार से रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रहे थे, इसी दाैरान अचानक युवक हिमांशु झा की तबीयत खराब होने से उसने अपनी कार सिविल अस्पताल भानपुरी के पास रोककर 108 और 112 को फोन लगाकर तबीयत खराब होने की जानकारी दी, लेकिन 108 तथा 112 की मदद युवक तक पंहुचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं माैके पर पंहुची 112 वाहन कर्मचरियाें ने कार का कांच तोड़कर युवक काे बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भानपुरी ले गये जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। भानपुरी पुलिस ने कार्यवाही उपरांत मृतक युवक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top