Jharkhand

इग्नू जन जन का विश्वविद्यालय है: क्षेत्रीय उप निदेशक

मौजूद लोग

लोहरदगा, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । बलदेव साहु महाविद्यालय में इग्नू अभिप्रेरणा की बैठक रविवार काे हुई। मौके पर इग्नू के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ मोती राम उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इग्नू जन जन का विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा की विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय इग्नू है यहां के शिक्षार्थी विभिन्न जगह से आते हैं चाहे वह गृहिणी हो, नौकरी पेशा हो, व्यापार करने वाले हो, चाहे छात्र हो सभी के लिए इग्नू में पढ़ने की व्यवस्था भारत सरकार के जरिये की गई है।

उन्होंने विस्तार से इग्नू के बारे में छात्रों को जानकारी दी नामांकन से लेकर असाइनमेंट बनाने के तरीके परीक्षा फॉर्म भरने री रजिस्ट्रेशन कराने परीक्षा फॉर्म भरने किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहने पर सारी जानकारी इग्नू के वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों को बताया कि इग्नू तीन भागों में विभक्त है। पहला स्टडी सेंटर दूसरा रीजनल सेंटर और तीसरा मुख्य कार्यालय दिल्ली छात्र तीनों से संपर्क स्थापित कर अपना कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शर्मा ने की उन्होंने कहा की छात्रों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है तभी छात्र अपनी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा बेहतर करने वालों की स्थिति भी बेहतर होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर शंभू प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने कहा इग्नू स्टडी सेंटर में कम संसाधन के जरिये छात्र बेहतर परिणाम दिखा सकते हैं। मौके पर विधार्थी और शिक्षक मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top