HimachalPradesh

बर्निंग टिप्पर: चलती गाड़ी में लगी आग, बाल–बाल बचा चालक

आग।

ऊना, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । अद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में रविवार सुबह करीब पांच बजे चलते हुए टिप्पर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट–सर्किट बताया जा रहा है। वहीं चालक समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आया, नही तो कोई दुखद हादसा हो सकता था। अग्निशमन विभाग ने मौका पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में टिप्पर को चार लाख का नुक्सान आंका जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर टिप्पर नंगल खुर्द से बजरी लेकर नंगल कला की तरफ आ रहा था कि अचानक चलती गाडी में शॉट सर्किट हो गया और गाड़ी में आग लग गईं। ड्राइवर ने सूझबुझ दिखाकर गाडी साइड को लगाई व अग्निश्मन केंद्र टाहलीवाल की इसकी सूचना दी, जिसपर अग्निश्मन की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया।

अग्निश्मन विभाग के अधिकारी सुनील दत्त ने बताया की यह घटना सुबह 5 बजे के करीब की है गाड़ी में काफी आग लग चुकी थी और टिप्पर का केविन पूरी तरह जल गया। जिसमे करीब चार लाख रुपए का नुक्सान आँका गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top