Bihar

सड़कों पर भीख मांगकर शारीरिक शिक्षकों ने जताया विरोध

भीख मांगते शिक्षक

भागलपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के द्वारा बहाल किए गए शारीरिक शिक्षकों ने रविवार को अपने मांगों के समर्थन में भागलपुर के सड़कों पर भीख मांग कर अपना विरोध जताया।

उल्लेखनीय है कि इनको सरकार की तरफ से मात्र 8000 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है। सरकारी विद्यालय के बच्चे चुस्त और दुरुस्त रहे इनके लिए सभी सरकारी विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों को बहाल किया गया। लेकिन आज इनको सरकार के तरफ से जो वेतन दिया जा रहा है, उससे इनका परिवार नहीं चल पा रहा है।

मजबूरी में इनको भीख मांगना पड़ रहा है। इस पूरे मामले पर जब शारीरिक शिक्षक से बात किया गया तो उनका कहना था कि जब हम शारीरिक शिक्षक के रूप में बहाल हुए थे तो पास पड़ोस में रहने वाले लगातार बधाई दे रहे थे। लेकिन आज वही लोग हम लोगों से मुंह मोड़ रहे हैं। क्योंकि इन्हें डर लगता है कि कहीं हम उनसे कर्ज न मांग ले। वहीं महिला शिक्षक अपने बच्चों को गोद में लेकर भीख मांग रही थी।

इनका कहना था कि सरकार के द्वारा जो वेतन हम लोगों को दिया जा रहा है। उस वेतन से बच्चे को दूध नहीं पिला पा रहे हैं। घर चलाना तो दूर की बात हो गई है। हम लोगों ने काफी मैदान में पसीना बहाया। उसके बाद हम लोग लिखित और शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। लेकिन आज हम लोगों से बढ़िया ठेला वाला और रिक्सावाला हैं। क्योंकि इन्हें उतनी आमदनी हो जाती है, जिससे कि इनके परिवार का भरण पोषण हो जाता है। इन लोगों से भी हम लोगों की स्थिति दयनीय है।

———-

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top