Madhya Pradesh

सतनाः पुलिया से टकराकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी बाइक, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत

पुलिया से टकराकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी बाइक

सतना, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर कोठी के पास कमल गांव की पुलिया पर रविवार दोपहर में एक सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक मवेशी को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई और पुलिया से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार मृतक की पहचान ब्रजेन्द्र सिंह (56) के रूप में हुई है। वह कोठी थाना क्षेत्र के कामा गांव के निवासी थे और मझगवां में पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे। ब्रजेन्द्र सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक मवेशी को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे उछलकर पुलिया से करीब 20 फीट नीचे जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर उन्हें पुलिया के ऊपर लाया और एम्बुलेंस में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top