पीएमजेएवाई के 16 करोड़ रुपये के संबंध में हाेगी जांच
अहमदाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । ख्याति हॉस्पिटल कांड में पिछले 65 दिनों से फरार हॉस्पिटल के डायरेक्टर कार्तिक पटेल काे रविवार अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में कुल 12 मामले पेश कर आरोपी से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने 10 दिन रिमांड की मंजूरी दी है।
ख्याति हॉस्पिटल कांड के मुख्य आराेपी कार्तिक पटेल 13 नवंबर, 2024 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भाग गया था। बाद में न्यूजीलैंड और दुबई गया, लेकिन जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे भारत लौटना पड़ा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। ख्याति हॉस्पिटल कांड का मुख्य आरोपित और हॉस्पिटल डायरेक्टर कार्तिक पटेल को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार देर रात अहमदाबाद हवाईअड्डे से पकड़ लिया था।
इस मामले में रविवार को आरोपी कार्तिक पटेल को अहमदाबाद के ग्रामीण कोर्ट में पेश किया गया। इस केस में सरकार ने विशेष लोक अभियोजक विजय बारोट काे नियुक्त किया है। रिमांड याचिका पर बहस करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि हॉस्पिटल में कार्तिक पटेल के कहने से ही सारे काम होते थे। नये कानून के अनुसार पकड़े गए आरोपी को पूर्व में पकड़े गए आरोपी के साथ रखकर पूछताछ करने के लिए रिमांड मांगा जा सकता है। सह आरोपी के बयान में मिली जानकारी से इस संबंध में जांच के लिए आरोपी की जरूरत है। आरोपी के वकील अंकित शाह ने कहा कि रिमांड देना या नहीं देना, यह केस की हकीकत और साक्ष्य पर आधारित होता है। इस मामले में काेर्ट ने
कार्तिक से पूछताछ के लिए पुलिस काे 10 दिन की रिमांड की मंजूरी दी है।
सरकारी वकील ने जिन 12 मुद्दों पर आरोपी कार्तिक पटेल का रिमांड मांगा उनमें, सरकार की बनाई मेडिकल टीम के अनुसार 30 फीसदी ब्लाकेज को 80 फीसदी ऊंचा बताया गया, जिससे पीएमजेएवाई योजना का लाभ मिल सके, पिछले 956 दिनों में 3500 से अधिक क्लेम, 3800 से अधिक एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई, कार्तिक पटेल ख्याति हॉस्पिटल कांड का मुख्य सरगना है, ख्याति हॉस्पिटल में आरोपी का 51 फीसदी हिस्सा, रुपये के लेनदेन के संबंध में जांच करना बाकी है, अहमदाबाद के आसपास के डॉक्टरों को पैसा देकर ख्याति हॉस्पिटल में रेफर कराया गया, पीएमजेएवाई में सरकारी अधिकारी शामिल हैं या नहीं इसकी जांच बाकी है, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था उनके कार्ड गलत तरीके से बनाने के संबंध में आरोपी की भूमिका जांच करनी बाकी है, 16 करोड़ रुपये से अधिक रकम आयुष्मान योजना से ली गई इस रकम का क्या उपयोग किया गया, संजय पटोलिया, राजश्री कोठारी और चिराग राजपूत के साथ बैठाकर जांच बाकी है, अकाउंट और मीटिंगों का बुक लेना बाकी है, विदेश में आरोपी की रहने आदि की व्यवस्था कौन कर रहा था, मोबाइल भी प्राप्त करना बाकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय