Uttrakhand

गोहत्याओं पर हिन्दुवादी संगठनों मेंं आक्रोश 

विरोध में प्रदर्शन करते लोग
विकास वर्मा व अन्य प्रदर्शनकारी

देहरादून, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी के कुछ क्षेत्रों में हुई गोहत्याओं पर हिन्दुवादी संगठनों मेंं आक्रोश बना हुआ है। रविवार को संबंधित क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है।

हिन्दुवादी संगठनों की नाराजगी क्षेत्रीय पुलिस के प्रति है और उनका मानना है कि पुलिस की मिली भगत से गौ तस्करों की पौ बारह है और वह गोहत्या के संदर्भ में कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करना चाहते।

हिन्दुवादी संगठनों का कहना है कि पुलिस चाहे तो किसी भी क्षेत्र में गोहत्यारे गो हत्या कर वातावरण खराब करने का काम नहीं कर सकते। दो दिन पूर्व हरबंसवाला के चायबागान में गोहत्या हुई थी। उससे पूर्व मेहूवाला क्षेत्र में गोहत्या हुई थी। यही स्थिति क्लेमनटाउन में भी रहीं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते पटेलनगर,बसंत विहार और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लगातार गोहत्या हो रही है।

गोपालक ललीता रानी के घर से गोवंश चुराकर उन्हें पास के ही चाय बागान में काट दिया। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र दिया और साक्ष्य भी दिए। हिन्दुवादी संगठनों का कहना है कि प्रतिबंधित गोमांस लोहियानगर, ब्रहमपुरी और चमनपुरी के मुस्लिम क्षेत्रों में बेच दिया जाता है। इतना ही सड़क पर लगे मीट के ठेलों पर भी प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस पूरी तरह मौन है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विकास कुमार वर्मा ने बताया कि विगत दिवस गोमांस के कटान पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को मौके पर ही पकड़। उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। इसी प्रकार हरबंजवाला में घटनाएं हुई है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। हिन्दुवादी संगठनों के आग्रह पर पुलिसबल भी चाय बागान क्षेत्र में पहुंचा और जांच की।

इसी क्रम में शिमला बाईपास चौक अटल पार्क में दो गोवंश की निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश है।

विरोध प्रकट करने वालों में विकास कुमार वर्मा भगवा के अलावा जोंटी शर्मा, शरद सक्सेना, विशान चौधरी, हर्षित सिंघल, अजय निशाद, सचिन समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top