हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम के चुनावों के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। यह संकल्प पत्र जगह-जगह पेटियां रखकर लोगों के सुझाव मांगकर उसके आधार पर जारी करने की बात की जा रही है। परन्तु आश्चर्य यह कि इस संकल्प पत्र में शहर में तेजी से छाये दो मुद्दों को कोई स्थान नहीं दिया गया है। मेडीकल कालेज को पीपीपी मोड पर एक निजी संस्थान को दिये जाने का कोई जिक्र नहीं है। वहीं सरकार की ओर से 38 करोड की लागत से जिले के सबसे बड़े मदर एड चाईल्ड हास्पिटल की बिल्डिंग एक साल पहले बनाकर खड़ी कर दी गयी। 200 बेड का यह अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को भी राजकीय मेडीकल की तर्ज पर पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी चल रही है। परन्तु भाजपा ने इन ज्वलन्त मुद्दों पर चुप्पी साध कर अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में कोई जगह ना देकर अप्रत्यक्ष रूप से सिद्ध कर दिया है कि वह इन मुद्दो की पक्षधर है, जिससे सभी विपक्षी दलों व जनता में तीव्र रोष है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. संजय पालीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र को शहर की जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता भाजपा से त्रस्त है। कारीडोर व राजकीय मेडीकल राज्य व मदर एंड चाईल्ड अस्पताल को पीपीपी मोड पर देकर हरिद्वार से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जबकि पौड़ी में पीपीपी मोड वापिस ले लिया गया है। उधर स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब जनता के शोषण की तैयारी है।
संजय पालीवाल ने कहा कि अन्दर ही अन्दर बस अड्डे को भी शहर से बाहर 5 किलोमीटर दूर स्थानान्तरित करने की योजना चल रही है। गली गली में बेरोजगार युवा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजे और ड्रग्स के धन्धे मे अपना भविष्य तहस-नहस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन जन विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से विधानसभा के समक्ष आन्दोलन, प्रर्दशन करेंगे। डा. संजय पालीवाल ने आरोप लगाया कि जगह-जगह पेटियां रखकर लोगों के सुझाव मांगने का ड्रामा कर भाजपा ने कारीडोर व मेडीकल कालेज व मदर चाईल्ड अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने को खुली मौन स्वीकृति दे दी हैं। यह जनता व व्यापारियों के साथ धोखा हैं। हम इसका डटकर विरोध करेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला