Uttrakhand

 ‌महिला का शव बरामद 

ऋषिकेश, 19 दिसंबर (हि. स. )। ऋषिकेश कोतवाली की आईडीपीएल चौकी अंतर्गत गोल चक्कर के निकट एक अज्ञात महिला‌‌ का शव पुलिस ने बरामद किया है।

ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को गोल चक्कर के निकट झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस मिली। सूचना पर पहुंची‌ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उसकी शिनाख्त के लिए‌ आसपास‌ के क्षेत्र में सूचना दे दी गई है। इसी के साथ देहरादून से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

विनोद कुमार‌ ने बताया‌ कि प्रथम दृष्टया शव 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसके शव को‌ एम्स की मौर्चरी में रखवा दिया गया।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top