Uttrakhand

भीमताल झील में गिरा मिनी ट्रक,  चालक की मौत

भीमताल झील में गिरा मिनी ट्रक

नैनीताल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भीमताल में बीती रात्रि एक मिनी ट्रक के भीमताल झील में गिरने से चालक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूके-04टीसी-1585 हल्द्वानी से रेता भरकर लमगढ़ा जा रहा था। इस दौरान रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे ट्रक कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह के लगभग नीचे सीधी सड़क पर अज्ञात कारण से अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा।

दुर्घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना भीमताल पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर भीमताल पुलिस ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में झील में खोज एवं बचाव अभियान चलाया। चालक को झील से बाहर निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

चालक की पहचान नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के चौरलेख धारी निवासी-28 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र कैलाश चंद्र के रूप में हुई है। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।

थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि रविवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने संभावना जतायी कि दुर्घटना संभवतया नींद का झोंका आने के कारण हुई हो। हालांकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top