नालंदा, बिहारशरीफ जनवरी (Udaipur Kiran) ।
नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह गांव में रविवार की अहले सुबह विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पांच लोगों को कनीय विद्युत अभियंता संकेत कुमार ने पकड़ा। उन्होंने बताया कि मानव बल के सहयोग से इन लोगों के घर में छापेमारी की गई, जिसमें संजय कुमार (43134), रघुनाथ प्रसाद (20116), गणेश पासवान (3515), गोपाल राम (20636), और दिनेश राम (28096) के मीटर से छेड़छाड़ कर बाईपास द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।कनीय विद्युत अभियंता संकेत कुमार ने बताया कि इन सभी से कुल 1,15,497 रुपए का जुर्माना लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि थरथरी प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में अब छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है और इसका पालन सख्ती से किया जाएगा।इस दौरान मानव बल के सदस्य राकेश कुमार, मुकेश कुमार, और चंदन कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे