Uttar Pradesh

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार की तारीफ की 

शास्त्रीय व सामाजिक दृष्टि से भी महाकुम्भ एक महत्वपूर्ण स्थान है :शिव प्रताप शुक्ल (महामहिम हिमाचल प्रदेश)
शास्त्रीय व सामाजिक दृष्टि से भी महाकुम्भ एक महत्वपूर्ण स्थान है :शिव प्रताप शुक्ल (महामहिम हिमाचल प्रदेश)

जौनपुर 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की व्यावस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की है।

राज्यपाल रविवार को मछलीशहर स्थित भाजपा के पूर्व संगठनमंत्री एवं पूर्व प्रचारक जगत नारायण दुबे के आवास पर उनकी पौत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी माैजूद रहे।

पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार, 12 कुंभ जब बीत जाते हैं तब 144 वर्ष बाद महाकुंभ आता है। इस लिहाज से सभी मनुष्यों के जीवन में बहुत बड़ी बात होती है। सभी को महाकुंभ जाना चाहिए।

योगी सरकार ने कुंभ में बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थाएं की हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां से पूजन करके गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जाएजा ले रहे हैं। पूरा प्रशासन लगा हुआ है।

देश-विदेश से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं, वहां करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था देना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

राज्यपाल ने कहा कि शास्त्रीय व सामाजिक दृष्टि से भी महाकुम्भ एक महत्वपूर्ण स्थान है। भारत के सनातन परंपरा में यह एक अद्धितीय अवसर है जो हम लोग अपनी आँखों से देख रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top