Jammu & Kashmir

कटरा-बडगाम ट्रैक पर किया 18 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल रन 

जम्मू,, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटरा से सुबह 8 बजे 18 कोच वाली ट्रेन का एक रेक रवाना हुआ और यह ट्रेन बडगाम जा रही है। हालांकि रेलवे के शीर्ष अधिकारी भी ट्रायल रन की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यूएसबीआरएल परियोजना पूरी हो चुकी है और ट्रेन संचालन का अंतिम चरण चल रहा है।

बता दें कि कमिष्नर रेलवे सेफ्टी ने कटरा से लेकर श्रीनगर तक के रेलवे ट्रैक पर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दी है और इसी रफ्तार से ही आज का भी ट्रायल रन किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top