सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी की 11 साइकिल बरामद की है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शिव चौधरी है। वह महाराज कॉलोनी इलाके का निवासी है।
बताया गया है कि शनिवार देर रात एनजेपी थाने की पुलसि ने रेल अस्पताल मोड़ से एक संदिग्ध साइकिल चालक युवक को पकड़ा। जब युवक से पूछताछ की गई तो कश्मीर कॉलोनी के एक खाली पड़े क्वार्टर से दस और साइकिल बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपित को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग किया जाएगा। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार