Uttrakhand

युवक पर झोंका था फायर, फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जान से मारने की नीयत से युवक पर फायर झोंकने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस दो अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बीते 11 जनवरी को अकोढा खुर्द निवासी अनुज पुत्र मामचंद अपनी मोटरसाइकिल से मुंडा खेड़ा खुर्द गांव की ओर गया था, जब वह अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांव के बीच पत्थर फोड़ स्थान पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विशाल और कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज को रोक लिया और उसके साथ मारपीट गाली गलौज करने लगे। जब अनुज आरोपियों से बचकर भागने लगा तो एक आरोपी ने अनुज पर फायर झाेंक दिया। गोली अनुज के कूल्हे में जा लगी। जिस कारण वह घायल हो गया। फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले में घायल अनुज के भाई अर्जुन ने पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नगर लक्सर नवीन चौहान व अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल ने कांस्टेबल दिगंबर राय और कांस्टेबल टीकम सिंह की मदद से घेराबंदी करते हुए भूर्ना तिराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपित हर्षित और विशाल अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि अनुज को जान से मारने की नीयत से झोंके गए फायर के मामले में दो आरोपितों कार्तिक निवासी मुंडा खेड़ा और शाहआलम उर्फ सोनू निवासी ग्राम घोसिपुरा थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने अन्य दो साथियों के नाम हर्षित और विशाल बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top