Assam

प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ ने मनाया 20वां स्थापना दिवस

असमः आपदा स्थिति में राहत एवं बचाव अभियन चलाते प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ के जवान। (फाइल फोटो)

गुवाहाटी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की प्रथम वाहिनी ने रविवार को अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पाटगांव स्थित प्रथम वाहिनी मुख्यालय में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्थापना दिवस के मौके पर एनडीआरएफ की प्रथम वाहिनी के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने बचाव कर्मियों की बहादुरी, समर्पण की सराहना कर राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को निःस्वार्थ बताया। उन्होंने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम सभी बचावकर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देते हैं। एनडीआरएफ की प्रथम वाहिनी पूर्वोत्तर क्षेत्र में लोगों के जीवन और आजीविका की सुरक्षा में आशा की किरण और एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की प्रथम वाहिनी को वर्ष 2006 में स्थापित किया गया था। यह प्रथम वाहिनी असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम के पूर्वोत्तर राज्यों में आपदा प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पिछले दो दशकों में एनडीआरएफ ने आपदाओं के प्रभाव को कम किया और प्रथम वाहिनी ने कई सफल बचाव और राहत अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top