शिमला, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठियोग के पास भालखू लिंक रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.42 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई है। इसे लेकर ठियोग थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार शाम को उस समय हुई जब हेड कांस्टेबल विजय भालखू लिंक रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति बेकलटी की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति घबरा गया और अपने रास्ते से मुड़ने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 4.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पोमेश वर्मा (29) पुत्र लायक राम वर्मा निवासी गांव कैलाश, डाकघर मुंडू, तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने रविवार को बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ठियोग क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा