मुंबई, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुणे जिले के तलेगांव में टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई हाईवे पर रविवार को सुबह एसटी बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सतर्कता से बस में सफर कर रहे सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझा दिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को एसटी बस 12 यात्रियों को लेकर पुणे से मुंबई की ओर जा रही थी। तलेगांव में टोल प्लाजा के पास अचानक चालक को बस में आग लगने की भनक लगी। इसलिए उसने तुरंत बस को किनारे लगाया और 12 यात्रियों को उतार दिया। कुछ ही क्षणों में पूरी बस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझा दिया है। बस में आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।
इसी तरह आज सुबह मुंबई-आगरा हाईवे पर मालेगांव से नासिक की ओर जा रहे एक ट्रेलर के इंजन में रेणुका देवी मंदिर घाट पर अचानक आग लग गई। इस ट्रेलर पर 50 से अधिक टायर लदे थे, लेकिन चालक ने ट्रेलर को इंजन से तत्काल अलग करके कुछ दूर ले जाकर रोका। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर का इंजन जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझा दिया।
————————
(Udaipur Kiran) यादव