राजगढ़,19 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में टोलनाका के नजदीक गाय से टकराने के बाद बाइक चालक डिवाइडर पर जा गिरा, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित टोलनाका के नजदीक गाय से बाइक टकरा गई। बाइक चालक राकेश (27)पुत्र नरवरसिंह पटेल निवासी नर्मदापुरम अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा गिरा, गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे 1033 वाहन की मदद से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक ब्यावरा एचडीएफसी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था और सप्ताअंत पर बाइक से नर्मदापुरम पिपरिया स्थित अपने घर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक