CRIME

भारी मात्रा में गांजे के से साथ तीन युवक गिरफ्तार 

भारी मात्रा में गांजे के से साथ तीन युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजे के से साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम आकाश सिकदर, विजय मंडल और राहुल घोष हैं। तीनों दक्षिण 24 परगना के निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात गुप्त सुचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर संदिग्ध तीन युवकों को पकड़ा। जब युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से तीन बैग बरामद हुए।

जब बैग को खोल कर तलाशी ली गई तो उससे तीन पैकेट गांजा बरामद हुआ जिसका वजन लगभग 20 किलोग्राम है। इसके बाद तीनों युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि तीनों युवक गांजे को कूचबिहार के दिनहाटा से कोलकाता ले जाने वाले थे। गिरफ्तार तीनों युवकों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top