गुवाहाटी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने महान शिक्षाविद, साहित्यकार और प्रशासक आनंदराम बरुवा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि, जातीय जीवन को समृद्ध बनाने वाले असम के सपूत आनंदराम बरुआ शिक्षा, साहित्य और प्रशासनिक क्षेत्र के एक चमकते सितारे थे। पंडित आनंदराम बरुवा पहले असमिया आईसीएस अधिकारी होने के साथ ही संस्कृत भाषा और साहित्य में भी उनका अतुलनीय योगदान है।
असम के इस महान व्यक्तित्व का पांडित्य, प्रशासनिक दक्षता और देशभक्ति हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश