Uttar Pradesh

नेशनल हाईवे के बंद रेलवे क्रॉसिंग पर कई गाड़ियां टकराई एक की मौत तीन घायल।

अस्पताल कीफोटो
यातायात बहाल किए जाने कीफोटो
घटनास्थल की फोटो

अमेठी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमेठी जिले के करौली थाने के सामने बने रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार डीसीएम ने पहले से खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई है।

लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमेठी जिले के कमरौली थाने के ठीक सामने बने रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 4 बजे के करीब ट्रेन को गुजरना था जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद किया गया था। तभी नेशनल हाईवे पर लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जाने वाली एक ट्रेलर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण बीएचईएल गेट से लगभग 50 मी पश्चिम की तरफ खड़ी थी। इस समय लखनऊ की ही ओर से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम आई और उसने ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसके पीछे खड़ी डीसीएम और अर्टिगा गाड़ी भी आपस में टकरा गई। जिसके कारण अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के निवासी रोहित पांडेय , जितेंद्र सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी बासा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, रोहित यादव पुत्र रामराज यादव निवासी पट्टी बक्शी मठ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी और अलीम हुसैन पुत्र महबूब हुसैन निवासी पलथा थाना नखासा जिला मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर इलाज के लिए भेजा। जहां पर ड्राइवर रोहित पांडेय की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । शेष सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कमरौली थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पूरी टीम लेकर हम लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन बुलाकर हटवाया गया । बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से आवागमन के लिए बहाल कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / LOKESH KUMAR TRIPATHI

Most Popular

To Top