Uttar Pradesh

ई-लाटरी से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन, किसानों में उत्साह

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की उपस्थिति में शनिवार को कृषि विभाग के पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से 10,000 रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों और उपकरणों के लाभार्थियों का चयन किया गया।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने जानकारी दी कि यह चयन कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश, के निर्देशानुसार किया गया। ई-लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों को विभिन्न कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, पैडी मल्टीक्रॉप थ्रेसर, स्ट्रारीपर, मिनी राइस मिल, कम्बाइन हार्वेस्टर, किसान ड्रोन, आदि प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल रही, जिसमें चयनित लाभार्थियों को तत्काल एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया।

इस ई-लाटरी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी संतुष्टि व्यक्त की। जिला प्रशासन ने इस पारदर्शी प्रक्रिया को किसानों के हित में एक बड़ा कदम बताया।

विकासखंडवार आवंटन

कृषि यंत्रों का आवंटन विकास खंडवार किया गया, जिसमें नारायणपुर, मझवा, लालगंज, छानबे, राजगढ़, पहाड़ी, पटेहरा, कोन और सिटी शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक क्षेत्र में विभिन्न यंत्रों का आवंटन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top