Uttar Pradesh

सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित : भाजपा विधायक

संपत्ति कार्ड वितरित करते विधायक, डीएम आदि

फिरोजाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री द्वारा घरौनी वितरण का कार्यक्रम के मौके पर शनिवार को 271 किसानों को घरौनी या स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्डों का इलेक्ट्रॉनिक वितरण किया गया। जिनमें से फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज तहसीलों से 25 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड प्रदान किए गए।

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि कुल एक लाख 10 हजार घरौनियां जनपद में तैयार की गई है, जो किसानों के भूमि स्वामित्व को न केवल प्रमाणिक बनाएंगी अपितु वर्षों से चलें आ रहें जमीनी विवाद की समस्याओं को भी हल करेंगी, साथ ही साथ घरौनी से गांव के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से गांव की दशा एवं दिशा बदली है, अब किसानों को आसानी से इसके माध्यम से ऋण इत्यादि की प्राप्ति हो जाएगी।भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इसमें स्वामित्व योजना से लाभार्थियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन में व्यापक बदलाव उपस्थित होगा। इसके माध्यम से गरीब किसानों को राहत मिलेगी हमारी सरकार ने आजादी के बाद के सबसे महत्वपूर्ण और दुरूहकार्य को पूरा कर आमजन को व्यापक राहत पहुंचाई है, इससे प्रदर्शित होता है कि सरकार गरीब और कमजोर वर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायतों और विकास खण्डों में भी सम्पत्ति कार्डों का इलैक्ट्राॅनिक वितरण किया गया। 156 ग्राम पंचायतों के 172 गांव में सम्पत्ति कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी विशु राजा सहित सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top