Uttar Pradesh

434 दिव्यांजन व वृद्धजन को वितरित किए गए 67 लाख से अधिक के सहायक उपकरण 

सहायक उपकरण वितरित करते अधिकारीगण

फिरोजाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत शनिवार को शिविर लगाकर माह नवम्बर में चिन्हित 402 दिव्यांगज तथा 32 वरिष्ठजन लाभार्थियों को लगभग 67 लाख 76 हजार के 897 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।

समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अतुल प्रताप सिंह ने करते हुए कहा कि शिविर में आये वरिष्ठजनों को फिरोजाबाद जिले के अन्तर्गत पूर्व में विभिन्न विकास खण्डों मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों के लिए जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए गए।उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं – समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है।कार्यक्रम में चेयरमैन सिरसागंज रंजना सिंह, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक संदीप कुमार, विपणन अधिकारी हिमांषू शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top