भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यहां गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), शिशु वार्ड, महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी मरीज को कोई असुविधा न हो।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल परिसर में बैठक कर निर्देश दिए कि गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में विजिटर्स के कार्ड व्यवस्था प्रारंभ की जाए। ब्लड बैंक का निर्माण कर शीघ्र प्रारंभ करने के इंतजाम किए जाएं। गहन चिकित्सा इकाई में नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था शीघ्र होगी। अस्पताल परिसर में कैथ लैब की स्थापना किए जाने की प्रक्रिया तेज़ की जाए। इसके साथ ही साफ-सफाई तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि जल्द कैंसर, ह्रदय रोग आदि गंभीर रोगों के उपचार के लिये प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञ चिकित्सक सिविल अस्पताल हजीरा में अपनी नि: शुल्क सेवाएं देंगे।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सिविल अस्पताल हजीरा में कैथ लैब की स्थापना के लिये आईसीयू के शुभारंभ पर घोषणा कर चुके हैं। कैथ लैब यानि कार्डियक कैथीटेराइज़ेशन लैब में हृदय से जुड़े रोगों का निदान और इलाज किया जाता है।
चलित निशुल्क दंत चिकित्सालय से हुआ 70 रोगियों का उपचार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर 15 विधानसभा में जन सेवा में समर्पित और जनकल्याण समिति के सौजन्य से संचालित दंत चिकित्सा वाहन के जरिए शनिवार को किशनबाग में 70 दंत रोगियों का उपचार किया गया। उल्लेखनीय है कि चलित दंत चिकित्सालय के जरिए प्रतिदिन उप नगर ग्वालियर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर