भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मी नारायण शर्मा की धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी शर्मा के देहावसान पर शनिवार को उनके निवास निशात कॉलोनी पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिजन को ढांढस बंधाया और बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि लक्ष्मी देवी शर्मा का देहान्त 84 वर्ष की उम्र में 17 जनवरी को हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विधायक भगवान दास सबनानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल को देखने अस्पताल पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की शाम फ्रैक्चर हॉस्पिटल में उपचाररत भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल को देखने पहुंचे। अग्रवाल पैर में फ्रैक्चर हो जाने से वे अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ. यादव ने उनकी कुशल-क्षेम जानी एवं उपस्थित चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर