भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायन सिंह कुशवाह शनिवा को स्वामित्व योजना सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वामित्व योजना में निवाड़ी जिले के 10 हजार 700 पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक निवाड़ी अनिल जैन, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर