Uttar Pradesh

पीएम मोदी का विजन बहुत बड़ा, अब पैतृक स्वामित्व दस्तावेज भी आपके पास मौजूद रहेगा : कपिल देव

पंचायत भवन सभागार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में घरौनियां वितरण कार्यक्रम संपन्न
पंचायत भवन सभागार मुरादाबाद में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में घरौनियां वितरण कार्यक्रम संपन्न

मुरादाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश में तैयार किए प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) इलेक्ट्रानिक वितरण पंचायत भवन सभागार मुरादाबाद में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पंचायत भवन सभागार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से संबोधन को वर्चुअल माध्यम से लाइव सुना गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन बहुत बड़ा है। अब पैतृक स्वामित्व दस्तावेज भी आपके पास मौजूद रहेगा। स्वामित्व योजना में घर बैठे आपके पैतृक सम्पत्ति, खेती आदि का डिजिटल रिकार्ड मौजूद रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों बनने का एक बड़ा कार्य किया है, इन घरौनियों से बैंक ऋण लेने में आसानी होगी, सम्पत्ति का वेल्युफिकेशन इत्यादि कार्य किये जा सकेंगे।

राज्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा भी युवाओं को लगातार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की मंशा है कि युवाओं के हाथ हुनर हो और युवाओं के हाथ हुनर होगा तो वह कभी खाली नहीं बैठेंगे कुछ न कुछ अपना कार्य करेंगे तथा प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया है।

कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top