रामगढ़, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में चोर आम नागरिकों के घरों को तो निशाना बना ही रहे थे। लेकिन अब वे व्यवहार न्यायालय को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
व्यवहार न्यायालय परिसर में घुसकर पैनल रूम से तांबे का 11 पैनल चोरी कर लिया गया। शनिवार को कोर्ट कर्मचारियों ने उस चोर को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर हामिद खान वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के 12 नंबर चौक स्थित क्वार्टर का रहने वाला है। इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कर को जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश