Uttar Pradesh

गांव की कथित मजार को जेसीबी से हटाया, वीडियो वायरल

गांव की कथित मजार को जेसीबी से हटाया, वीडियो वायरल

हमीरपुर,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा विकास खण्ड के थाना सिसोलर स्थित गांव भमई में मेला ग्राउंड और मंदिर के निकट कुछ लोगों द्वारा कथित मजार का निर्माण किये जाने से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर मजार ध्वस्त कराने की मांग की गई थी। जिसे शनिवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

बताते चलें कि बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह ने संगठन के दर्जनों युवाओं के साथ उपजिलाधिकारी को सौंपे गए एक ज्ञापन में बताया था कि सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव भमई गांव में मुंशी अनुरागी और बक्छा गांव के बउवा यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने षड्यंत्र करके खलिहान और मेला ग्राउंड में सत्तीमाता मंदिर के निकट एक मजार का निर्माण कर दिया है। जिससे कि ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। जिसके चलते इस तथाकथित मजार को ध्वस्त कराया जाए। हालांकि इस मामले में उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने गांव में किसी तरह के तनाव की बात होने से इंकार करते हुए राजस्व टीम को जांच के लिए भेजकर जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही थी। वहीं आज शनिवार को इस कथित मजार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top