कानपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवागंतुक जिलाधिकारी आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार शाम अपना पद ग्रहण कर लिया। 2019 बैच के आईएएस कानपुर देहात के भी डीएम रह चुके है इसलिए वह शहर से वाकिफ हैं। उन्होने कहा कि अपने जिम्मेदार पद पर बैठकर शहरवासियों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ-साथ जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास रहेगा।
2019 बैच के आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार शाम अपना पद ग्रहण करते ही ये स्पष्ट कर दिया कि वह शहरवासियों की किसी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को बचाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। आईजीआरएस रैंकिंग पर उन्होंने कहा कि अभी और सुधार किया जायेगा। यह शहर उनके लिए नया नहीं है क्योंकि वह कानपुर देहात के भी डीएम रह चुके हैं।
आगे उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स शहर की बजाय कानपुर देहात में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। जिससे इस शहर की विकास गति धीमी पड़ गयी है इसकी रफ्तार को बढ़ाने के लिए नगर निगम, केडीए और सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर रणनीति बनाना होगा। ताकि शहर का भी विकास हो सके। अमूमन ऐसा होता कि सरकार द्वारा जारी की जाने वाली तमाम योजनाएं माध्यम के अभाव के चलते आमजन तक नहीं पहुंच पाती है। शासन की जन कल्याण योजनाओं को समाज तक आसानी से पहुंचाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap