Uttar Pradesh

स्टेट जीएसटी द्वारा की जा रही निगरानी के विरोध में व्यापारियों का सड़कों पर प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान व्यापारी

कानपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोहा और पान मसाला फैक्ट्रियों पर स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से की जा रही निगरानी के विरोध में शनिवार को भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले घण्टाघर स्थित भारत माता प्रतिमा के समीप सैकड़ों व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री काे संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले किये जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान व्यापारी आने हाथों में व्यापारी एकता जिंदाबाद, व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो जैसे स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी करते रहे। वहीं व्यापारी नेता ज्ञानेश शुक्ला ने कहा कि स्टेट जीएसटी की ओर से पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी की जा रही है। इस वजह से अब फैक्ट्री मालिक अपना प्लांट हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने को मजबूर है। यदि फैक्ट्रियों ने पलायन करना शुरू कर दिया ताे पान मसाला व्यापार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों परिवाराें की आय कमजाेर हाे जाएगी। यदि फैक्ट्रियां पलायन करना शुरू कर देंगी तो इनसे जुड़े व्यापारियों और मजदूरों का क्या होगा। कुछ यही हाल लोहा व्यापारियों का भी है जो जीएसटी से काफी परेशान है। आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित, अनुज गुप्ता, सुरेंद्र भसीन, अमित बाजपेयी, पप्पू पांडेय, इखलाख मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top