बिजनौर,18 जनवरी ( हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के गजरौला अचपल में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब संदिग्ध परिस्थिति में गर्भवती महिला और उसकी पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला अचपल गांव में रहने वाले अश्वनी कुमार की पत्नी निधि (27) और उसकी पांच साल की बेटी भावय्या का शव संदिग्ध हालत में मिला। शनिवार की सुबह अश्वनी अपनी मां के साथ मण्डावर बैंक से पैसे निकालने गया था। जब वह वापस घर आया तो घर का चैनल का ताला लगा हुआ था। वह छत के रास्ते अंदर गया और मां—बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी एसपी सिटी संजीव वाजपेई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि अश्वनी और निधि की शादी को सात साल बीत चुके हैं। महिला काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था। शुरुआती जांच में महिला द्वारा अपनी बच्ची का गला घोंट कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की भी बात सामने आ रही है। हालांकि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र