HEADLINES

अभिनेता सैफ अली पर हमले का संदिग्ध आकाश कन्नौजिया छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया : आईजी आरपीएफ

रायपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपित को दुर्ग से एक एक्सप्रेस से ट्रेन से पकड़ लिया है। आरोपित का नाम आकाश कन्नौजिया है। आरपीएफ के आईजी के ने इसकी पुष्टि की है।

आरपीएफ के आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने बताया कि इस संदिग्ध आरोपित आकाश को मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से दोपहर बाद पकड़ा गया है। आरोपित ने अपना नाम आकाश कन्नौजिया बताया है। वह मुंबई के कोलावा का रहने वाला है और छिपने के लिए अपने नानी के घर जांजगीर चांपा(छत्तीसगढ़) जा रहा था। आरोपित आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इस संदिग्ध के बारे में सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन, मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उसने संदिग्ध की फोटो साझा की है। संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी। यह भी बताया गया कि जो मोबाइल नंबर मिला है उसका सिम डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज है।

————–

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top