HEADLINES

खनौरी में अनशन पर बैठे किसानों का ऐलान, नहीं करवाएंगे मेडिकल

पंजाब के खनाैरी में किसान नेता डल्लेवाल की जांच करते डाक्टर
पंजाब के पटियाला में संयुक्त बैठक के बाद पत्रकाराें से बातचीत करते किसान प्रतिनिधि

डल्लेवाल के समर्थन में 121 किसानों का अनशन जारी

चंडीगढ़, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन भी जारी रहा। उनके समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हरियाणा व पंजाब के 121 किसानों ने भी आज मेडिकल न करवाने का ऐलान कर दिया। उन्हाेंने आमरण अनशन के दौरान अगर किसी किसान की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार भी नहीं किए जाने का ऐलान किया। आंदोलन खत्म होने तक शव खनौरी बॉर्डर पर ही रखे जाएंगे।

अब हरियाणा की सीमा में आमरण अनशन करने वालों की संख्या 121 किसान और डल्लेवाल को मिला कर 122 हो गई है। दूसरी तरफ आमरण अनशन के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक बताई गई है। डल्लेवाल गुरुवार रात से उल्टियां कर रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन आमरण अनशन कर रहे 111 किसानों के साथ 10 और किसान भी साथ था गए हैं।

हरियाणा की सीमा में खनाैरी बॉर्डर के धरने पर आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों में एक किसान बादल पुत्र गुरप्रीत करीब (45) वासी कोटली खुर्द जिला बठिंडा को आज खून की उल्टियां हाेने लगी। किसान को फाइव रिवर हॉर्ट एसोसिएशन के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि आमरण अनशन के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक है। दिन-प्रतिदिन उनकी हालत खराब हो रही है। वे देर रात से उल्टियां कर रहे हैं।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा तथा अन्य किसान संगठनों की आज पटियाला के पातड़ा में कई घंटे बैठक हुई। बैठक में 21 जनवरी को दिल्ली कूच तथा 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ, लेकिन एक मंच पर साथ आने को लेकर आज भी फैसला नहीं हो सका। एसकेएम ने इसके लिए अभी और समय की मांग की है।

एसकेएम के नेता सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच करेगा।

आज की इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल, डा. दर्शनपाल शर्मा, जोगिंदर सिंह उगराहां, गुरविंदर सिंह पोपी, कृष्ण प्रसाद, हरिंदर सिंह लखोवाल, किसान मजदूर मोर्चा शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सुरजीत सिंह, मंजीत एस राय, अमरजीत सिंह मोहडी, एसकेएम गैर राजनीतिक खनौरी से सुखजीत सिंह हरदो, लखविंदर सिंह औलख, गुरिंदर सिंह भंगू, रणजीत सिंह राजू शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top