अनूपपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर यादगार बनाया जाए। अमरकंटक मां नर्मदा, सोन एवं जोहिला जैसी नदियों की उद्गम स्थली है। नर्मदा महोत्सव की तैयारी भव्य रूप से की जाए। कलेक्टर हर्षल पंचोली शनिवार को अमरकंटक में आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 3 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन योगाभ्यास होगा तथा स्थानीय लोगों को महोत्सव से जोड़ने के भी प्रयास किए जाएं, जिससे कार्यक्रम और अद्भुत बन सके। कार्यक्रम में शोभायात्रा की भी रूपरेखा तैयार कर ली जाए तथा महाआरती बनारस के पंडितों द्वारा कराया जाए एवं इस दौरान साधु-संतों का सम्मान भी किया जाएगा, इसके लिए भी तैयारी किया जाए। अमरकंटक में साफ-सफाई, लेजर लाइट शो, साउंड शो तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, कन्या पूजन, कन्या भोज कार्यक्रम के तैयारी संबंधी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगने वाले स्टॉल, एडवेंचरस एवं ट्रैकिंग गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला