अनूपपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की चयन परीक्षा सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को 17 परीक्षा केन्द्रो सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 80 सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 3848 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 3286 छात्र शामिल हुए, जबकि 562 छात्र अनुपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य डॉ एस.के राय के अनुसार जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के 17 परीक्षा केन्द्रो में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। अनूपपुर विकासखंड में 476 उपस्थित 114 छात्र अनुपस्थित रहें। जैतहरी में 1048 उपस्थित वहीं 124 अनुपस्थित, कोतमा में 525 उपस्थित 84 छात्र अनुपस्थित एवं पुष्पराजगढ़ में 1237 उपस्थित 240 अनुपस्थित रहें। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर प्रतिनिधि नामांकित किए थे जो निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का जायजा लिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला