-अभी तक अपर जिला जज-सात में चल रही थी कुशांक हत्याकांड की सुनवाई
मुरादाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । महानगर के बहुचर्चित कुशांक हत्याकांड की सुनवाई अब अपर जिला जज-पांच में होगी। इससे पहले अपर जिला जज-सात में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में 24 जनवरी को सुनवाई होगी।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार में 12 जनवरी 2022 की रात स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया था कि दुकान खाली कराने को लेकर कुशांक गुप्ता का पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में ललित कौशिक ने सुपारी देकर कुशांक गुप्ता की हत्या कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में ललित कौशिक, शूटर केशव शरण शर्मा और भीम उर्फ खुशवंत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या सात की अदालत में की जा रही थी। अब इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज-पांच की अदालत में होगी। न्यायालय ने 24 जनवरी को गवाह को तलब किया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल