Assam

दिलीप सैकिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का किया आह्वान

नए भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल।

गुवाहाटी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सांसद दिलीप सैकिया ने पार्टी संगठन को मजबूत करने और जाति, माटी, भेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से समर्पण और एकजुटता के साथ काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में दिलीप सैकिया ने प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। 18 जनवरी को उन्होंने गुवाहाटी स्थित भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कहा ने बताया कि दिलीप सैकिया 19 जनवरी से अपने प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सुबह 11 बजे वे बरपेटा रोड स्थित 143 नंबर बूथ पर लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुनेंगे। इसके बाद बरपेटा जिले में भाजपा द्वारा आयोजित संविधान गौरव दिवस के एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

शाम 4:30 बजे सैकिया नलबाड़ी जिले के अखरा चौक पर आयोजित सभामहोत्सव में भाग लेंगे और फिर कमलपुर विधानसभा क्षेत्र के गोपेश्वर में आयोजित एक प्रीतिभोज में शिरकत करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top