Madhya Pradesh

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के लिए खुले विकास और उन्नति के नवीन द्वार: राज्यपाल पटेल

राज्यपाल द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किए गए सम्पत्ति कार्ड

– रायसेन में जिला स्तरीय स्वामित्व योजना अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना शुरू कर गांव के लोगों को उनकी जमीन के भू अधिकार दस्तावेज देने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत आज देशभर के 50 हजार से अधिक गॉवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्डों का वितरण किया जा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के लिए विकास और उन्नति के नवीन द्वार खुले हैं।

राज्यपाल पटेल शनिवार को रायसेन में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया। राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, गरीबों को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाएं इसका उदाहरण हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, एक क्रांतिकारी योजना है जिससे ग्रामीणों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आ रहा है। यह योजना ग्रामीणों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है। ग्रामीणों को सम्पत्ति कार्ड मिलने से उनकी जमीन के लिए ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने में सुविधा हुई है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि माताओं-बहनों को कच्चे चूल्हे पर खाना बनाने में बहुत परेशानी होती थी। एक बार खाना बनाने पर लगभग 60 सिगरेट के बराबर धुआं शरीर में जाता है। इससे स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक गंभीर बीमारियां होती है। प्रधानमंत्रीने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू कर निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को एक साल में पांच लाख रुपये तक का निजी अस्पताल में निःशुल्क उपचार की सुविधा मिली है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी ग्रामों में ही निवासरत है। वर्षों से रह रहे ग्रामीणों के पास उनकी जमीन का मालिकाना हक, कोई दस्तावेज नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की, जिसमें ग्रामीणों को उनकी भूमि के सम्पत्ति अधिकार पत्र देने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण जिस जगह पर रह रहे हैं, उसका सर्वे कर उतनी जगह का मालिकाना हक ग्रामीणों को दिया जा रहा है। रायसेन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लगभग एक लाख 57 हजार से अधिक हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र दिए जाना है। जिनमें से एक लाख 52 हजार से हितग्राहियों की आवासीय भूमि का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है तथा भू-अधिकार पत्र देने का काम किया जा रहा है। जो शेष रह गए हैं, उन्हें भी शीघ्र इसका लाभ मिलेगा।

सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने माह अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया है। स्वामित्व योजना गरीब वर्ग के लिए वरदान सिद्ध हुई है। संपत्ति के दस्तावेज होने से ग्रामीणों की उन्नति के द्वार भी खुले हैं। उन्हें ऋण मिलने में सुविधा हुई है। गांवों के कितने ही युवा जो अपना काम, रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन अपना घर होते हुए भी उन्हें, अपने घर के नाम पर बैंक से कर्ज नहीं मिलता था। स्वामित्व योजना के तहत बने प्रॉपर्टी के दस्तावेज को दिखाकर बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज मिलना सुनिश्चित हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में शासन द्वारा स्वामित्व योजना शुरू की गई। जिसमें ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि का सर्वे किया गया, सत्यापन किया गया। जो ग्रामीण वर्षो से जिस जगह पर रह रहे थे, लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्हें सर्वे उपरांत उनकी भूमि के भू-अधिकार दस्तावेज प्रदान किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि रायसेन जिले में लगभग 155839 भूखण्डों में से 152390 भूखण्डों का अभिलेख तैयार किया जा चुका है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को उनकी भूमि के भू-अधिकार पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

राज्यपाल द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किए गए सम्पत्ति कार्ड

रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ग्राम भाण्डेर निवासी दशरथ सिंह, ग्राम पग्नेश्वर निवासी लालाराम मेहरा, ग्राम परवरिया निवासी संतोष कुमार सेन, ग्राम आमखेड़ा निवासी राहुल कुमार सहित अन्य हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top