Jammu & Kashmir

बलदेव सिंह बलोरिया ने शहर की वार्ड नंबर 58 दशमेश नगर मोहल्ले का दौरा किया

जम्मू 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने शहर की वार्ड नंबर 58 दशमेश नगर मोहल्ले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं। बलोरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले स्थानीय निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें वार्ड का व्यापक दौरा करने को कहा ताकि निवासियों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मुख्य समस्या गता फैक्ट्री से लेकर दशमेश नगर पार्क तक जाने वाली सड़क की खस्ताहाल की थी सड़क में गड़े होने के कारण लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।

बलोरिया ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। बलोरिया ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही खस्ताहाल सड़क का एस्टीमेट बनाकर सड़क को सुधारा जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने बलोरिया के ध्यान में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था की समस्या को भी ध्यान में लाया। बलोरिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि वार्ड में लंबित विकास कार्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छुट्टे हुए विकास कार्यों को मौजूदा विधायक डॉ नरिंदर सिंह के ध्यान में लाकर उसका हल जल्द से जल्द करवाया जाएगा। बलोरिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लोगों को उनके दरवाजे पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पहलू में जनता की पीड़ा को कम करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के मौजूदा विधायक समाज के सभी वर्गों के समान विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय लोगों ने भी बलोरिया के प्रयासों की सराहना की और उनकी लंबित मांगों को समय.समय पर प्राथमिकता के आधार पर लेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बलवंत चौधरी, सुभाष चौधरी, सरताज कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, विजय सैनी व अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top