Delhi

सेंटर टू कोस्ट साइकिल अभियान – दिल्ली से मुंबई

सेंटर टू कोस्ट साइकिल अभियान

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । एंपल मिशन के संस्थापक डॉ. अनील काशी मुरारका ने दिल्ली के लोदी‌ गार्डन से ‘सेंटर टू कोस्ट’ साइकिल अभियान की शुरुआत की। इस यात्रा का मकसद युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।

यह कार्यक्रम मुंबई के हैदराबाद सिंड नेशनल कॉलेजिएट यूनिवर्सिटी के फिट भारत क्लब द्वारा एंपल मिशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

पैरा – साइक्लिस्ट सहायक प्रोफेसर मयूर दुमासिया 11 एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्र साइक्लिस्ट्स के साथ दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, और यह टीम 26 जनवरी को, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचेगी।

इस महत्वाकांक्षी अभियान का उद्देश्य 140 करोड भारतीयों को एक सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही युवाओं में साहस और दृढ़ संकल्प की भावना को उत्तेजित करना है। साइकिलिस्ट्स ने आज आठ-दिनों की यात्रा शुरू की। जिसमें कुल 1,415 किलोमीटर की दूरी तय करनी है।

इस टीम का नेतृत्व पैरा-साइक्लिस्ट और सहायक प्रोफेसर मयूर दुमासिया कर रहे है। जो इस अभियान के प्रेरणास्त्रोत हैं और भारत की राष्ट्रीय शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य भी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top