अलवर , 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने शनिवार काे अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण की शुभारम्भ कर राजऋषि कॉलेज अलवर एवं लार्ड्स यूनिवर्सिटी व तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खैरथल में जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
केंद्रीय मंत्री यादव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत अलवर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ चढकर इसमें भाग लेकर इसे अभूतपूर्व खेल आयोजन बनाया। जिसमें उम्मीद से भी बढकर 340 टीमों ने शिरकत की। जिसमें 34 टीमें बेटियों की थी। उन्होंने प्रथम चरण के सफल आयोजन पर सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूसरे चरण में खो-खो, रस्साकस्सी, लम्बी कूद, गोला फेंक, दौड, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबॉल, बास्केटबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत आज हो गई है। इन खेलों में भी 17 हजार से अधिक खिलाडियों ने रजिस्टे्रशन कराया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य खेल भावना को बढाने के साथ खेल इंस्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। साथ ही ग्रामीण खेल स्तर को विकसित करना है। जिले में अब तक सांसद कोष से सरकारी स्कूलों में 54 ई-लाइब्रेरी बनाई जा चुकी है। साथ ही उन्होंने जिले के 75 सरकारी विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी को विकसित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आयोजनों के दौरान जिले के नागरिक फूलमालाओं व साफे से स्वागत न कर इस राशि का उपयोग ई-लाइब्रेरी के निर्माण हेतु करें। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में 75 ई-लाइब्रेरी बनाए जाने तक साफे को नहीं पहनने का संकल्प भी लिया।
अलवर में होगी 9 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की अलवर टाईगर मैराथन
उन्होंने कहा कि अलवर जिले के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के उद्देश्य से यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघ परियोजना सरिस्का के नाम पर अलवर टाईगर मैराथन 9 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को भी अनेक खेल गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी. जिसमें दिव्यांग युवाओं की पैरा दौड भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के 100 धावक भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल अलवर टाईगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन कराया जाएगा।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व विधायक जयराम जाटव, मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, पूर्व महापौर घनश्याम गुर्जर, पं. धर्मवीर शर्मा सहित आमजन मौजूद रहे।
———————–
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार